आबकारी विभाग का जीरो टॉलरेन्स अभियान, कार्यवाही के दौरान 440 कार्टून शराब बरामद
उदयपुर, 13 जुलाई। राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम ने जारी जीरो टॉलरेन्स अभियान की पालना में कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया, आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक वृत गिर्वा मुरलीधर सोदा मय आबकारी दल के साथ बलीचा से टीडी हाईवे की तरफ जरिये मुखबीर गुप्त सुचना के आधार पर एक मिनी टाटा ट्रक जिसमें अवैध रूप से भरी पंजाब राज्य में निर्मित अग्रेंजी शराब विभिन्न ब्रांड की कुल 440 कार्टून बरामद हुए जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख है।
वाहन चालक मलखान सिंह पिता सोभरान सिंह निवासी ऐटा पुलिस थाना पिरूवा, उत्तरप्रदेश को मौके पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मलखान सिंह के विरूद्व राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की विभिन्न धाराआं में प्रकरण दर्ज किया जाकर जब्त शराब के बारें में अग्रिम अनुसंधान जारी है। मौके पर आबकारी दल के प्रभुलाल, केसरसिंह, मोहन नाथ, गार्ड मय जीप जाब्ता के साथ रहें। कार्यवाही में सिपाही मनोज कुमार की विशेष भूमिका रहीं।