अरविन्द पोसवाल उदयपुर के नए जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट

 अरविन्द पोसवाल उदयपुर के नए जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट

कलक्टर ताराचंद मीणा का तबादला टीएडी आयुक्त उदयपुर के पद पर हो गया है, वहीँ चित्तौड़गढ़ ज़िले के कलक्टर अरविन्द पोसवाल को उदयपुर के नए कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट का पद दिया गया है.

राज्य सरकार द्वारा देर रात 39 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारीयों के स्थानान्त्र्ण / पदस्थापन की सूचि जारी की गई.

वहीँ टीएडी आयुक्त के पद पर कार्यरत मयंक मनीष अब नगर निगम उदयपुर के आयुक्त पद पर सेवा देंगे. 2014 बैच के आईएएस अरविन्द पोसवाल 2022 में चित्तौड़गढ़ के कलक्टर बने थे.

Related post