होटल का सेप्टिक टैंक साफ़ करते 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर
अम्बामाता थाना क्षेत्र के सज्जनगढ़ स्थित जुस्टा सज्जनगढ़ रिसोर्ट पर हुए हादसे में दो लोगो की मौत हो गई, मरने वाले दोनों व्यक्ति रिसोर्ट का सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए चैम्बर में उतरे थे.
जानकारी के अनुसार आज जस्ता सज्जनगढ़ रिसोर्ट होटल के सेप्टिक टेंक को साफ़ करने के लिए कुछ स्थानीय युवको को बुलाया गया था, बताया जा रहा है कि होटल प्रबंधन ने बिना किसी सेफ्टी – प्रीकोशन के यह कार्य करवाया.
टैंक साफ़ करते हुए दो लोगो दम घुटने से अचेत होगये एवं एन्य दो की भी तबियत बिगड़ी जिसपर उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया. उपचार के दौरान गंभीर अवस्था में दो युवको की मौत हो गई वहीँ अन्य दो की तबियत बिगड़ने से भर्ती करवाया गया.
मरने वाले दोनों युवक महेंद्र छापरवाल और विजय कल्याणा इंद्रा नगर कच्ची बस्ती के निवासी है. हादसे के बाद समाज के लोग मोर्चरी के बाहर इखट्टे होगये और होटल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग करने लगे.