विज्ञान एवं गणित के व्याख्याता एवं वरिष्ठ शिक्षकों की कार्यशाला

 विज्ञान एवं गणित के व्याख्याता एवं वरिष्ठ शिक्षकों की कार्यशाला

उदयपुर 15 अक्टूबर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2022-23 के अन्तर्गत् जि़ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर उदयपुर स्थित गांधी हॉल में संचालित विज्ञान एवं गणित के व्याख्याता एवं वरिष्ठ शिक्षकों की कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न सत्रों में ज्ञानवर्धक वार्ता हुई।

राजस्थान कृषि महाविद्याल के हॉर्टिकल्चर विभाग एसोसिएट प्रोफेसर कपिल आमेटा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य व एसएमबी गवर्नमेन्ट कॉलेज, नाथद्वारा के एसिस्टेन्ट प्रोफेसर राजेन्द्र आसेरी ने संबंधित विषय पर ज्ञानवर्धक वार्ता प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में मुख्य जि़ला शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक निदेशक नरेन्द्र टांक, दिनेश चन्द्र बंसल आदि ने विचार रखे। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त दुर्गाराम चौहान ने विज्ञान के अनुप्रयोगों पर पीपीटी प्रस्तुत किया।

Related post