छात्र-छात्राओं ने पत्र लिखकर की मतदान री अरज
उदयपुर. उदयपुर जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में उदयपुर जिले के मतदाता जागरूकता के लिए अनूठे नवाचार के तहत समस्त स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ’मतदान री अरज’ कार्यक्रम के तहत अपने अभिभावकों को पत्र लिखकर मतदान करने की अपील की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल की पहल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत जिलेभर में विद्यालयों-महाविद्यालयों में उत्साह है और विद्यार्थी बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा लेकर ‘मतदान की अरज’ करते हुए पाती लिख रहे हैं। इधर, मीरा कन्या महाविद्यालय में प्रो.कुलदीप फड़िया और मतदाता साक्षरता क्लब सदस्य डा.शिल्पा मेहता और डा.ऋतु परमार की उपस्थिति में ’मतदान री अरज’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें छात्राओं ने अपने अभिभावकों, मित्रों, सगे-संबंधियों को पत्र लिखकर मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान करने की विनम्र अपील की। चयनित पत्रों को ईआरओ के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय में भिजवाया जाएगा। चुनिंदा 20 पत्रों को संकलित कर उनका प्रकाशन कराया जाएगा।
साथ ही इन चुनिंदा विद्यार्थियों को कॉफी विथ कलेक्टर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रेम शांति निकेतन टी टी कॉलेज, पानेरियां की मादड़ी एवं राउमावि अमरपुरा में छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक कर ईवीएम-वीवीपेट संचालन की जानकारी दी गई।
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप अथवा बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया गया। इधर, नगर निगम,उदयपुर में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में आई महिलाओं को ईवीएम-वीवीपेट के संचालन की जानकारी प्रदान कर मॉक पोल करवाए गए