सीपीएस और रॉकवुड्स की चेयरपर्सन अलका शर्मा को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया सम्मानित


उदयपुर. उदयपुर न्यू भूपालपुरा में स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में सीपीएस और रॉकवुड्स की चेयरपर्सन अलका शर्मा को ’प्रतिष्ठित सिंघानिया उत्कृष्टता पुरस्कार’ महाराष्ट्र के राजभवन में राज्यपाल रमेश बैंस तथा महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्राी दीपक केसारकर द्वारा दिया गया।
यह पुरस्कार अलका शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान व शैक्षणिक नवाचारों के लिए दिया गया। समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पुष्प वर्षा व करतल ध्वनि के साथ अलका शर्मा का स्वागत किया।
विद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में अलका शर्मा ने इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए छात्रों व शिक्षकों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रशासकीय निदेशक अनिल शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या पूनम राठौड, प्रशासक सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत ने शुभकामनाएँ दी।