रेडिएंट का हितेन बना इंडिया टाॅपर
उदयपुर. आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्कूल चैम्पियनशिप ’’टेक्नोथलाॅन’’ का अंतिम राउंड गुवाहाटी में 1 से 3 सितम्बर तक आयोजित हुआ। निदेशक एवं वाईएसपी डिवीजन हेड शुभम गालव ने बताया की हितेन आमेटा ऑल इंडिया टाॅपर बने और 50,000 रुपए का केश जीता है।
हितेन कक्षा 9 वीं के छात्र एमडीएस स्कूल से है और कक्षा 8वीं से ही आईआईटी की तैयारी कर रहे है। निदेशक कमल पटसारिया ने बताया कि टेक्नोथलाॅन के दो राउंड होते है जिसमें प्रथम राउंड ऑनलाइन देशभर में आयोजित हुआ।
प्रथम राउंड के चयनित विद्यार्थी द्वितीय राउंड के लिए आईआईटी गुवाहाटी गए, जहाँ कई तरीको से बच्चों को परखा जाता है। सभी चरणों के अंको के आधार पर हितेन को अव्वल घोषित किया गया।
निदेशको नितिन सोहाने एवं जम्बू जैन ने हितेन को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। हितेन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं रेडिएंट की अध्यापकों में अनिल गौतम, लेखा गुप्ता, रोहित मुंद्रा, सुकून, कीर्ति, कृतिका, गिरिराज, रुचि को दिया।