तीन लोडेड पिस्टल और कारतूस के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

 तीन लोडेड पिस्टल और कारतूस के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले में अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अम्बामाता थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की संयुक्त कार्यवाही में आज तीन बदमाशो को तीन लोडेड अवैध पिस्टल मय 13 जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया.

थानाधिकारी डॉ हनवन्त सिंह राजपुरोहित मय टीम व डीएसटी प्रभारी दर्शन सिंह मय टीम द्वारा  सयुंक्त कार्यवाही करते हुए आज 07.08.23 को डीएसटी की सुचना पर अम्बामाता क्षेत्र से मोहम्मद शकिल उर्फ भैयु उर्फ पेटु निवासी सज्जननगर को एक लोडेड पिस्टल चार जिन्दा कारतूस, मोहम्मद हुसैन उर्फ लोडी को एक लोडेड पिस्टल व पांच जिन्दा कारतूस व इरफान खान पठान को भी एक लोडेड पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा.

पुलिस ने बताया कि पुछताछ के दौरान आरोपियों ने पिस्टल आपसी रंजिश के चलते सोहेल उर्फ अन्ना व मोहसीन पिनकियो को जान से मारने के लिए खरीदी थी।  दोनों गुटों में 2022 में हुई तेजीन रजा  उर्फ एजी की हत्या के बाद रंजिश चल रही है.

तीनो अभियुक्तो को मय लोडेड पिस्टल के गिरफ्तार कर लिया है। जिसकें सम्बध में गहनता से हथियार खरीद फरोख्त के संबंध मे पूछताछ की जाकर अनुसंधान जारी हैं।

कार्यवाही करने वाली टीम:-

डाॅ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी अम्बामाता, दर्शनसिंह पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी, तुलसीराम उनि, रणजीत ंिसह सउनि, ईशाक मोहम्मद सउनि, हेड कांस्टेबल विक्रमसिंह डीएसटी (विशेष भुमिका), प्रहलाद पाटीदार डीएसटी (विशेष भुमिका), कांस्टेबल उपेन्द्रसिंह डीएसटी (विशेष भुमिका), करतार सिंह डीएसटी (विशेष भुमिका), श्रवण कुमार कानि (विशेष भुमिका), सन्दीप कानि, कपिल कानि, लोकेश रायकवाल साईबर सैल

Related post