रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल ने पाया काबू


उदयपुर. शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित एक रेस्टॉरेंट में आज शाम को अचानक आग लग गई, मौके पहुंची दमकल ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शोभागपुरा चौराहा स्थित ओटीटी रेस्टॉरेंट में आग लग गई।
रेस्टॉरेंट के नीचे एक जिम है और ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ो के शोरूम है। आग से रेस्टोरेंट को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि समय रहते करीब 10 दमकलो की मशक्कत से आग पर काबू पाने से नीचे स्थित दुकानों में आग को फैलने से बचा लिया गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगो को भीड़ हो गई. जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट की कुछ दिनों में ओपनिंग थी पर उससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई.