उदयपुर की बोहरा मस्जिद में लगी आग

 उदयपुर की बोहरा मस्जिद में लगी आग

उदयपुर के बोहरवाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई, घटना के समय मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, ग़नीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार शहर के बोहर वाड़ी इलाके में मोईयदपुरा मस्जिद में बीते रात समुदाय के लोग रमज़ान की बड़ी रात कही जाने वाली लैलतुल कद्र के लिए उपस्थित थे तभी अचानक मस्जिद के सबसे उपरी मंजिल पर आग लग गई. अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई.

आग के लपटों से मस्जिद के ऊपर लगे शामियाने जल गए.  सूचना मिलते ही आसपास के इलाको के लोगो ने अन्दर फसे लोगो को बाहर निकाला, दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के कुछ विडियो में लोग इलेक्ट्रिक मीटर में लगी आग पर मिट्टी डाल बुझाने की कोशिश करते दिख रहे है, वही एक और विडियो में मस्जिद की ऊपर मंजिल पर शामियाने में लगी आग को बुझाते लोग दिखाई दे रहे है. प्रथम दृष्टया शोर्ट सर्किट से आग लगना सामने आरहा है ।

सूत्रों के अनुसार बड़ी रात होने पर मस्जिद में काफी रोशनी की गई थी जिसके लिए बिजली की मेन लाइन को जनरेटर से जोड़ा गया, ज्यादा लोड आने से छत पर लगे जनरेटर में शोर्ट हुआ जिससे आग लगना शुरू हुआ. आग मस्जिद की छत पर लगी जहाँ महिलायें इबादत कर रही थी परन्तु समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया.

Related post