आर्मी एरिया में आग बुझाने के लिए शुक्रवार दिनभर चला ऑपरेशन
उदयपुर, 29 अप्रेल। शहर से सटे एकलिंग छावनी के आर्मी एरिया में लगी आग को बुझाने के लिए शुक्रवार को ऑपरेशन चला।
एकलिंगगढ़ छावनी के स्टेशन कमांडर ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत गुजरात से आए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया।
वहीं इस ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों ने दिन-रात मुस्तैदी के साथ सेवाएं दी।
क्षेत्र में गुरुवार को लगी आग को काबू में पाने के लिए शाम को गुजरात से आए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने शुक्रवार सुबह से इस दावानल को बुझाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। शुक्रवार की शाम तक हेलीकॉप्टर द्वारा पिछोला से 6 बकेट पानी भरकर प्रभावित क्षेत्र में छिड़ककर काफी हद तक आग पर काबू पाया गया। फिलहाल यह आग केवड़ा कला की तरफ फैलने से देर शाम तक ऑपरेशन जारी रखते हुए आग बुझाने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे है।
इधर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा लगातार सैन्य अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित करते हुए आग बुझाने के लिए जारी प्रयासों की जानकारी प्राप्त करते रहे।