30 अप्रैल से शुरू होगा विप्र ट्रेड फेयर
परशुराम जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले विप्र चैंबर ऑफ़ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (विक्की) का दो दिवसीय ट्रेड फेयर शनिवार 30 अप्रैल से शुरू होगा। शुक्रवार को पदाधिकारियों ने स्थल का जायजा लिया।
विक्की के राष्ट्रीय सचिव के.के शर्मा ने बताया कि विप्र व्यापारियों को बेहतर मंच उपलब्ध हो इस उद्देश्य के साथ 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे ट्रेड फेयर का शुभारंभ फतह स्कूल ग्राउंड उदयपुर में होगा। जिसका समापन 1 मई रात 9 बजे होगा।
शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मिराज ग्रुप के एमडी मंत्रराज पालीवाल होंगे जबकि मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ होंगे। इस दौरान विक्की के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया, विक्की जिला महामंत्री भूपेश चौबीसा, विपर ट्रेड फेयर चेयरमैन व को चेयरमैन लोकेश त्रिवेदी व गिरीश शर्मा, सुरेश पालीवाल, अभिजीत शर्मा, प्रिंस चौबीसा, अभिषेक पालीवाल, दिलीप शर्मा आदि ने शुक्रवार को तैयारियों का अंतिम जायजा लिया।