नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का हुआ भव्य आयोजन
रविवार को श्री नाकोड़ा भैरव भक्त मंडल द्वारा भव्य नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय संगीतकार विक्की डी. पारेख द्वारा लगभग 4000 श्रद्धालु को अपने संगीत के सुर बिखेर कर झूमने एवं थिरकने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में जयपुर की विख्यात कलाकारा डॉ सीमा दफ्तरी ने अपने सुरों से भक्ति भाव बिखरते हुए लगभग 1 घंटे बिना रुके भक्तों को सुर में उतार दिया। यह भक्ति संध्या उदयपुर में अब तक कि सबसे भव्य एवं ऐतिहासिक भैरव भक्ति संधया रही। उस भक्ति संध्या से पूर्व भव्य वरघोड़ा भी निकाला गया जिसमें भगवान की प्रतिमा को अरिहंत वाटिका ले जा कर विराजित किया गया।
इस भक्ति संध्या के मुख्य आयोजककर्ता दीपक हरकावत, सागर हरकावत, ऋषभ डागलिया, आयोजककर्ता अंशुल लोढ़ा, सौरभ डुंगरपुरिया, संजय तलेसरा, हर्ष तलेसरा, धीरेन्द्र झोटा,नमन डागलिया, मयूर डागलिया इत्यादि ने इस आयोजन को सफल बनाया ।