राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर की रैली आयोजित

 राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर की रैली आयोजित

उदयपुर – राजपूत करणी सेना के 17 साल पूरे होने पर न्यायाधिकार महासभा का आयोजन शनिवार को उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस न्यायाधिकार महासभा के माध्यम से 17 सूत्री मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया गया।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने और टीएसपी क्षेत्र में सामान्य वर्ग को पंचायती राज में आरक्षण देने जैसी 17 मांगों को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

न्यायाधिकार महासभा में राज्य के विभिन्न जिलों के राजपूत समाज के लोग गाँधी ग्राउंड पहुंचे। इसी कड़ी में राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के बैनर तले मेवाड़ के क्षत्रियों ने भी न्यायाधिकार महासभा में हुंकार भरी। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर सभाग के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी के नेतृत्व में राजपूत समाज के लोग रावजी का हाटा स्थित राजपूत भवन से ढोल नगाड़ो के साथ न्यायाधिकार रैली में शरीक होने रवाना हुए।

राजपूत समाज के भवन से जैसे जैसे रैली आगे बढ़ती गई राजपूत समाज के लोग जुड़ते गए और काफिले के साथ गाँधी ग्राउडं पहुँचे। इस दौरान राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के अध्यक्ष संत सिंह भाटी, महासचिव प्रदीप सिंह भाटी, राजपूत महासभा संस्था उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी के आर. के. सिंह चौहान, जय सिंह, हितेंद्र सिंह राठौड़, ज्ञान सिंह, यशपाल सिंह, दलपत सिंह ,लोक राज सिंह, भगवत सिंह, नरेंद्र सिंह,रेखा चुंडावत, करण सिंह ,मीना चौहान, रुकमणी कुंवर मौजूद रहे।

Related post