खत्री समाज द्ववारा सावन के झूले और झांकी का समायोजन
सावन और पुरुषोत्तम मास के पावन संयोग में राजस्थानी अरोड़ा खत्री समाज उदयपुर द्वारा 12 अगस्त से निरंतर भिन्न प्रकार के झूलों से सजावट कर भजन और मनोरथ का आयोजन वरुण बाजार स्थित श्री दरियाव जी के मंदिर में किया जा रहा है।
इसी क्रम में अरोड़ा प्रोग्रेसिव ग्रुप उदयपुर द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2023 को हल्के नीले रंग पर चॉकलेट की सजावट से झूले को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा धार्मिक दृष्टांतों का चित्रण भी किया गया। इसमें वासुदेव जी द्वारा कृष्ण को नंद बाबा के यहां पहुंचना, कृष्ण का कालिया नाग का दमन करना, कृष्ण और राधा का गोपियों के साथ नृत्य शिव पार्वती आदि कई उदाहरण बहुत ही सजीवता के साथ प्रस्तुत किए गए।
छोटे बालक बालिकाएं शिव, राधा, कृष्ण, हनुमान आदि की वेशभूषा में अत्यंत मनोहर और आकर्षक लग रहे थे। रात्रि 10:30 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। समाज बंधुओं के अपार सहयोग से यह कार्यक्रम बड़े ही अच्छे तरीके से संपूर्ण किया गया।