स्टार शूटर आत्मिका ने जीता रजत पदक
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग की छात्रा आत्मिका गुप्ता ने बैंगलोर में आयोजित खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रजत पदक पर अपनी जीत दर्ज की।
गिट्स के निदेशक डॉ विकास मिश्र ने बताया कि आत्मिका ने 10 मीटर एयर रायफल सीनियर महिला वर्ग में 627.4 का स्कोर प्राप्त कर टाॅप 08 में स्थान बनाया, फिर फाइनल में 261.1 का स्कोर कर शिवाजी यूनिवर्सिटी की धनेश्वरी पाटिल पर बढत बना कर यह उपलब्धि हासिल की। राजस्थान रायफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आत्मिका को रजत पदक जीतने पर बधाई दी।