Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर के दर्शन सिंघवी ने 15 घंटो तक लगातार टेनिस खेल रिकॉर्ड बनाने का दावा पेश किया

 उदयपुर के दर्शन सिंघवी ने 15 घंटो तक लगातार टेनिस खेल रिकॉर्ड बनाने का दावा पेश किया

कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता, झीलों की नगरी के दर्शन सिंघवी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया।

सिंघवी ने 15 घंटे 30 मिनिट तक लगातार लॉन टेनिस खेलकर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकोर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अपना दावा पेश किया। इससे पहले सिंघवी लगातार 6 से 8 घंटे तक लॉन टेनिस खेल चुके थे लेकिन कुछ परेशानियों के चलते रिकोर्ड के लिए अपना दांवा पेश नहीं कर पाए लेकिन गुरूवार को शाम को लॉन टेनिस कोर्ट पर रिकोर्ड बनाने के इरादे से उतरे दर्शन सिंघवी का साथ उनके कोच के साथ-साथ माता पिता और दोस्तों ने बखूबी साथ दिया।

इसके अलावा उनके साथ 8 से 10 खिलाडियों ने उनके इस रिकोर्ड में अपना योगदान दिया।

15 घंटे से अधिक लगातार खेलने के बाद दर्शन सिंघवी खुशी जाहिर की और कहा कि उनका सपना था कि वह भी ऐसा रिकोर्ड बनाए जिससे उनकी पहचान बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इतने लम्बे समय तक खेलने के लिए पूर्वाभ्यास की जरूरत होती है और इसमें उनके कोच मोहन गहलोत (सालवी) ने उनका पूरा साथ दिया। गहलोत ने कोचिंग देने के साथ सिंघवी को इस रिकोर्ड के लिए प्रेरित भी किया।

दर्शन सिंघवी ने यह भी कहा कि उनके पिता निर्मल सिंघवी और माता अमिता सिंघवी ने पहले तो स्वास्थ्य के कारणों के चलते इतने लम्बे समय तक खेलने से रोका लेकिन अपने बेटे के जुनुन के चलते बाद में वे भी राजी हो गए और जब तक दर्शन सिंघवी ग्राउंड पर खेलते रहे तो उसका हौंसला बढ़ाने के लिए वह भी वहीं पर रहे। इसके अलावा दर्शन सिंघवी के चार दोस्त अवि कृष्णावत, ज्ञानेश पांडे, खुशी टेवानी, अक्षत बाघोल ने इस रिकोर्ड को बनाने में पूरा साथ दिया।

इसके अलावा दर्शन सिंघवी को उसके दादा भंवरलाल सिंघवी और चाचा संजय सिघंवी का पूरा साथ मिला। दर्शन ने अपने पूरे परिवार के सहयोग के लिए उनका आभार जताया है। दर्शन ने कहा कि परिवार के सहयोग के लिए इस मुकाम तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल था।

अपने प्रदर्शन के दम पर कुछ कर दिखाना चाहते थे सिंघवी

दर्शन सिंघवी ने बताया कि वे डीपीएस स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ते है और स्कूल में कई बच्चों ने अलग-अलग रिकोर्ड बना रखे थे इसलिए उन्हें भी यह ख्याल आया कि वे भी किसी खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रिकार्ड बना सकते है। ऐसे में उन्होने लॉन टेनिस को चुना। सिघंवी ने कहा कि वे अपने दम पर कुछ करना चाहते थे इसलिए सिंगल गेम्स को चुना और इसमें तीन साल तक मेहनत करने के बाद इस मुकाम पर पहुंच पाए।

जिला खेल अधिकारी सहित अन्य खेल प्रेमिया ने दर्शन सिंघवी का किया स्वागत

वैकुंठा स्पोटर्स एकेडमी में 15 घंटे से अधिक समय तक लॉन टेनिस खेलने वाले दर्शन सिंघवी का स्वागत करने जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन पहुंचे। इस मौके पर शकील हुसैन ने सिघंवी को बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाडी दूसरे खिलाडियों को आगे लाने का काम करते है। इस मौके पर अन्य खेल प्रेमियों ने भी दर्शन सिघंवी का स्वागत किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *