खिलौना फैक्ट्री में आग, दमकल टीम की मुस्तैदी से टली जनहानि

 खिलौना फैक्ट्री में आग, दमकल टीम की मुस्तैदी से टली जनहानि

– 12 अग्निशमन वाहनों ने 35 फायर टेण्डर कर पाया आग पर काबू

शहर के सुखेर क्षेत्र में बुधवार देर रात खिलौना फैक्ट्री में आग लग गई। नगर निगम के अग्निशमन टीम ने 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। टीम की मुस्तैदी से बड़ा हादसा और जनहानि टल गई।

नगर निगम के मुख्य फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार रात को उद्योग विहार, सुखेर औद्योगिक क्षेत्र स्थित खिलौना फैक्ट्री मैसर्स मेहता इन्टरप्राईजेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रात करीब 11.40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अशोकनगर फायर कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई।

इस पर निगम के अशोकनगर एवं चेतक अग्निशमन केंद्र से फायर वाहनों को मय टीम रवाना किया गया। मौके पर फायर टीम के पहुंचने पर मेजर फायर कॉल होने से टीम द्वारा फायर कंट्रोल रूम को सूचना पश्चात निगम के अन्य तीनों अग्निशमन केंद्र से कुल 12 फायर वाहनों को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद प्रति वाहन लगभग 2-2 से 3-3 ट्रीप कुल 35 फायर टेण्डर मय फॉम भरकर आग पर काबू पाया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी चौधरी सहित अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा, सहायक अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा आदि भी मौके पर पहुंचे। टीम ने लगभग 2 से 3 घंटे में कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन टीम की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने एवं पास से स्थित बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में आग को फैलने से रोककर किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बचा लिया गया।

Related post