एमबी अस्पताल में इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू

 एमबी अस्पताल में इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू

महाराणा भूपाल अस्पताल को एनीबीएच एक्रीडिटेशन प्राप्त करने की बाद सतत प्रक्रिया के तहत नए आने वाले रेजिडेंट डॉक्टर का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम गुरूवार से शुरू हुआ। इसके तहत सभी 250 रेजिडेंट्स को तीन बैच में टेªनिंग दी जाएगी।

अधीक्षक डा आर एल सुमन ने बताया कि ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर ललित गंधर्व एवं क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर शिप्रा शर्मा और एनीबीएच कोऑर्डिनेटर डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी की देखरेख में आयोजित ट्रेनिंग में अस्पताल की स्ट्रक्चरल जानकारी एवं पॉलिसीज, प्रोसीजर एवं डॉक्यूमेंटेशन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ट्रेनिंग मास्टर्स में डॉक्टर जमाल अहमद, डॉक्टर सुशील गुप्ता एवं पवन भावना, अनिल प्रजापत नर्सिंग अधिकारी शामिल हैं। पिछले साल एनीबीएच प्राप्त करने के लिए सभी स्टाफ को यह ट्रेनिंग दी गई थी और अब आने वाले समय में नए ज्वाइन करने वाले सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ को यह ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही कुछ बैच के लिए फॉलअप ऑफ ट्रेनिंग, रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी।

डॉ सुमन ने बताया कि एनीबीएच अक्रेडेशन प्राप्त करने के तहत अस्पताल में विभिन्न पॉलिसियों लागू की गई है जैसे इनफेक्शन कंट्रोल, बायो मेडिकल वेस्ट, फायर एंड सेफ्टी एमरजैंसी सर्विसेज जिसके तहत सीपीआर एवं टेªज प्रोग्राम्स की ट्रेनिंग भी दी गई।

Related post