रियल स्टेट कंपनियों में आयकर छापे में 30 किलो सोना, 100 किलो चांदी और 5 करोड़ नगदी बरामद

 रियल स्टेट कंपनियों में आयकर छापे में 30 किलो सोना, 100 किलो चांदी और 5 करोड़ नगदी बरामद

आयकर विभाग द्वारा पिछले 4 दिन से शहर के तीन बड़े रियल स्टेट कंपनियों के यहां कार्यवाही चल रही है. अलग अलग ठिकानों पर चल रही इस कार्यवाही में विभाग की 35 टीमों ने 259 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं.

इसमें कंपनी मालिको के घर, दफ्तरों सहित अन्य जगह शामिल है. जहां दस्तावेजों की जांच पड़ताल भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक इन तीन बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों और उनके सहयोगियों के लोकर्स से 30 किलो सोना, 100 किलो चांदी और 5 करोड़ रुपए नकद का मिले जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं मिला. इस पर इन्हें जब्त कर लिया गया.

सूत्रों की माने तो अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो चुका है. फिलहाल कार्यवाही चल रही है जिससे माना जा रहा हैं कि यह आंकड़ा बढ़ सकता हैं.

कार्यवाही आयकर विभाग जयपुर के महानिदेशक राज टंडन के निर्देशन में हो रही है. साथ ही कार्यवाही टीमों ने आर्ची ग्रुप ऑफ बिल्डर्स, मीनाक्षी प्राइम प्रॉपर्टी एंड फिन लीज और बुला कंस्ट्रक्शन और इनके सहयोगियों के शहर में 30 अलग-अलग जगहों पर छापे मार कार्यवाही चल रही है.

Related post