मिराज ग्रुप पर आयकर विभाग ने मारा छापा

 मिराज ग्रुप पर आयकर विभाग ने मारा छापा

नाथद्वारा के मिराज ग्रुप पर मुंबई की आयकर टीम द्वारा छापा मारा गया है, टीम ग्रुप के उदयपुर, नाथद्वारा और मुंबई स्थित कार्यालयों एवं फाउंडर मदन पालीवाल सहित अन्य उच्चाधिकारीयों के निवास पर जांच पड़ताल कर रही है.

ARLIVE न्यूज़ पोर्टल में छपी खबर के अनुसार पूरी कार्यवाही मुंबई टीम के निर्देश पर चल रही है. गोरतलब है कि पिछले वर्ष भी मिराज ग्रुप पर जीएसटी चोरी मामले में कार्यवाही हुई थी.

Related post