276 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श, 235 बच्चों ने गटका स्वर्णप्राशन

 276 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श, 235 बच्चों ने गटका स्वर्णप्राशन

उदयपुर 22 फरवरी। उदयपुर के आयुष ग्राम धार में 22 फरवरी को जनजाति बाहुल्य में आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन सरपंच भगवती देवी, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ.सत्येंद्र सिंह, शिविर प्रभारी डॉ. जगदीश प्रसाद नकेला एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने किया।

शिविर में 276 रोगियों को विभिन्न बीमारियों जैसे बुखार, खांसी, दस्त, पथरी, प्रवाहिका दमा के लिए चिकित्सा परामर्श एवं 10 दिवस की औषधियां वितरित की गई। साथ ही 6 माह से 16 वर्ष के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु 235 बालक-बालिकाओं का स्वर्णप्राशन संस्कार करवाया गया।

शिविर प्रभारी डॉ. जगदीश प्रसाद नकेला ने बताया कि 24 फरवरी को बनादिया व बियाल ग्राम में, 26 फरवरी को गहलोतो का वास, 28 फरवरी को कुंडाल, 2 मार्च को शंकरखेड़ा, 4 मार्च को पालखंदा में निरंतर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में डॉ. महेश कुमार शर्मा, डॉ शैलेंद्र शर्मा, डॉ राम भरोसी शर्मा, डॉ विजय यादव, डॉ राकेश सोलंकी, डॉ राज किरण आर्य, कंपाउंडर मनोज पूर्बिया, लक्ष्मीलाल अहारी, चंद्रेश परमार, हेमंत पालीवाल, तारा चौबीसा, निर्मला चौबीसा आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Related post