आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 10 अक्टूबर से

 आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 10 अक्टूबर से

उदयपुर, 7 अक्टूबर। आयुर्वेद विभाग के आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार की पंचकर्म यूनिट में पांच दिवसीय 12वाँ निशुल्क पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शोभालाल औदिच्य ने बताया कि उदयपुर पंचकर्म केंद्र पर आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से स्पोंडिलाइटिस कमर दर्द साइटिका फ्रोजन शोल्डर घुटनों का दर्द एवं सर्वांग शरीर में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने हेतु यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है।

उन्होंने  बताया कि पंचकर्म चिकित्सा शिविर में अब तक सैकड़ों रोगियों ने लाभ उठाया है। यहां पर लाभ लेने वाले रोगियों में स्थानीय उदयपुर एवं राजस्थान के अन्य राज्यों से भी कई रोगियों ने लाभ लिया है।

Related post