ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी इण्डियन पर्सपेक्टिव सेमीनार शुरू

 ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी इण्डियन पर्सपेक्टिव सेमीनार शुरू

किफायती दरों में इम्युनोथैरेपी से देश के मरीजों को होगा लाभ- डॉ. मनोज महाजन

उदयपुर। दुनियाभर में चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे आविष्कारों का लाभ मरीजों को मिल रहा है । कैंसर जैसी जटिल बीमारियों में भी मरीजों को स्वस्थ होने की आस जगी है। कैंसर के प्रभाव और विभिन्न नवीन उपचार तकनीकों के बारे विचार- विमर्श करने के लिए तीन दिवसीय कांफ्रेस शुक्रवार को उदयपुर में शुरू हुई।

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला, आईकॉन और मेनकेन फाउण्डेशन के साझे में हो रही इस कांफ्रेस में ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी इण्डियन पर्सपेक्टिव पर विशेषज्ञ चिकित्सक अपने अनुभव और शोध देशभर के चिकित्सकों के सामने रख रहे हैं।

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ और प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि सेमीनार के पहले दिन विभिन्न साइंटिफिक सेशन में रिसर्च पेपर के लिए आंकड़ें इकट्ठे करना, संयोजन और प्रस्तुतिकरण तरीकों के बारे में बातचीत की गयी। कांफ्रेंस का मुख्य लक्ष्य कैंसर रोग में प्रभावशाली इम्यून थैरेपी को रियायती दरों में भारत के मरीजों को उपलब्ध करवाने के लिए आम सहमति बनाने पर चर्चा करना है।

पहले दिन अपने शोध और अनुभव से कैंसर विज्ञान को नयी दिशा देने और लाभान्वित करने वाले विशिष्टजनों जिनमें डॉ. मनसुख सी वानी, डॉ. कान्ती राय, येल्लाप्रगादा सुब्बाराव, डॉ. जीएस भट्टाचार्य, डॉ. जेएस सेखोन, डॉ. एसएच आडवाणी, डॉ. पुरविश पारिख, डॉ. हेमन्त मलहोत्रा के सम्मान बनायी गयी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि कांफ्रेस के दौरान विभिन्न सांइटिफिक सेशन्स में देशभर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरविश पारिख, डॉ. नमन शाह, डॉ. दीपक बांगड़, डॉ. जय मेहता, डॉ. मलिका दीक्षित, डॉ. सुरेश सिंह, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. मनीष गौतम, डॉ. सचिन जैन, डॉ. नरेश सोमानी, डॉ. कुणाल जैन, डॉ. गौरंग मोदी, डॉ. अभिषेक ककरो, डॉ. ललित शर्मा, डॉ. अमोल पटेल, डॉ. हेमन्त दाधिच, डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, डॉ. पलक भट्ट, डॉ. विनित तलवार, डॉ. प्रशान्त बगाली और डॉ. चतुरभुज अग्रवाल कैंसर विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों पर पेपर प्रस्तुत करेंगे। कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी आईएमए उदयपुर प्रेसिडेंट डॉ. आनन्द गुप्ता तथा सह सचिव डॉ. सौरभ शर्मा हैं।

पेट्रोन प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरविश पारिख ने बताया कि कांफ्रेस में मुख्य रूप से यूएस गाइडलाइन के अनुसार कैंसर मरीजों में लाभदायी दवाइयां जो की काफी महंगी है उस पर कनसेंस स्टेटमेंट बनाकर कम दरों में भारत के मरीजों पर उपचार में काम में लेने तथा कैंसर विज्ञान के क्षेत्र में कॉलोब्रेशन फॉर रियल वर्ल्ड एविडेंस पर कोलेब्रेटी ग्रुप बनाकर एक साथ शोध करने पर सहमति बनायी जाएगी।

स्तन कैंसर जो की भारत में सबसे ज्यादा सामने आने वाला कैंसर है उसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 8 अक्टूबर को सुबह फतहसागर की पाल पर योग सेशन का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में भारत में कैंसर की जाचों, उपयोग में आने वाली चिकित्सा तकनीकों तथा सफलता पर भी बात की जाएगी।

Related post