रक्तदान में बनाया कीर्तिमान : पेसेफिक मेडिकल कॉलेज ने किया तेरापंथ युवक परिषद् का धन्यवाद
रक्तदान शिविर के मुख्य सहयोगी पेसेफिक मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल के चैयरमेन राहुल अग्रवाल ने तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा 17 सितम्बर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत उदयपुर में 11 सेंटरों पर रक्तदान शिविर का आयोजन में 1461 यूनिट रक्त संग्रह करके एक नव कीर्तिमान रचने के लिए तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के मुख्य सलाहकार तुषार मेहता, अध्यक्ष अक्षय बड़ाला, मंत्री विक्रम पगारिया को अनंत अनंत बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू ने शिरकत करते हुए स्वयं ने शहर का प्रथम रक्तदान किया। अतिथि विशेष के रूप में सांसद अर्जुनलाल मीणा, भाजपा नेता प्रमोद सामर पधारे और इस महा रक्तदान शिविर की आयोजना में सक्रियरूप सहयोग के लिए अभातेयुप से अजित छाजेड़,संदीप हिंगड़,तेयुप परामर्शक प्रदीप सोनी, धीरेन्द्र मेहता, विनोद मांडोत, राकेश नाहर, मुकेश कच्छारा, विनोद चंडालिया, राज्य प्रभारी राजीव सुराणा, तेयुप के उपाध्यक्ष विकास पगारिया, महावीर राठौड़,सहमंत्री प्रणव कोठारी, अशोक चोरडिया, कोषाध्यक्ष विकास हिरण, संगठन मंत्री भूपेश खमेसरा,पर्यवेक्षक अरुण मांडोत,दीपक सिंघवी,नीरज सामर एवं तेयुप उदयपुर की समस्त युवाशक्ति का विशेषरूप में धन्यवाद ज्ञापित किया।
पेसेफिक हॉस्पिटल व तेयुप उदयपुर ने समस्त राजनैतिक दल, किंग सेना,अन्य सहयोगी संगठन व समस्त उदयपुर के रक्तदाताओ का विशेष आभार ज्ञापित किया।