राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. मनीष श्रीमाली को श्रेष्ठ शोध कार्यों हेतु सम्मान

 राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. मनीष श्रीमाली को श्रेष्ठ शोध कार्यों हेतु सम्मान

उदयपुर 20 सितम्बर/ जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ) के कम्प्यूटर विज्ञान और सूचना तकनीकी विभाग के सहआचार्य डॉ. मनीष श्रीमाली को एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत स्वायत्त संस्थान नॉवेल रिसर्च अकादमी, पुद्दुचेरी द्वारा कंप्यूटर विज्ञानं में उन्नत शोध कार्यो के फलस्वरूप एवार्ड ऑफ एक्सीलेब्स इन रिसर्च प्रदान किया गया।

नॉवेल रिसर्च अकादमी ग्लोबल एक्रीडिटेशन असेसमेन्ट फोरम सीरीज वॉशिंगटन डी.सी., सयुंक्त राज्य अमेरिका द्वारा मान्यता प्राप्त एव आई एस ओ द्वारा प्रमाणित है, जिसका उद्देश्य शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं व विद्वानों को उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण शोध करने के लिए प्रोत्साहित व समर्थन करता है।

इससे पूर्व डॉ. श्रीमाली नेशनल एज्यूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजे गए हैं।

Related post