मावली: अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
ज़िले के मावली थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्रीमती कैलाश कुंवर पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली के सुपरविजन में रतनसिंह, थानाधिकारी मावली मय टीम द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
मावली थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि आसूचना के सहयोग से दिनांक 20 सितम्बर को पुलिस ने कार्यवाई करते हुए भगवान लाल निवासी गांव कुंचोली, फलीचडा, फतेहनगर, उदयपुर को सालेरा शिव मंदिर के पास साकरोदा जाने वाली मुख्य सडक से अवैध हथियार पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.
मामले में अग्रिम अनुसनधान जारी है
टीम सदस्यः- रतन सिंह थानाधिकारी, छगन लाल स.उ.नि. कांस्टेबल हरिनारायण, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, उदय लाल