बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता “ही मैन ऑफ़ राजस्थान” 25 को

 बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता “ही मैन ऑफ़ राजस्थान” 25 को

सेहत, स्वास्थ्य और व्यायाम को प्रोमोट करने के उद्देश्य से उदयपुर में “ही-मैन ऑफ़ राजस्थान” बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितम्बर को होने जा रहा है. जिसमे कई वेट केटेगरी में खिलाडी अपने बल का प्रदर्शन करेंगे.

स्टेट बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारयोजित इस प्रतियोगिता में वुमेन फिटनेस की भी केटेगरी रखी गई है. राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 55, 60, 65, 75, 80, 85 और 90 किलो भार वर्ग की केटेगरी है.

विजेताओं को भी विभिन्न केटेगरी में नकद प्राइज भी दिया जायेगा जैसे ही-मैन ऑफ़ राजस्थान, बेस्ट पोजर, मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी आदि.

गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद उदयपुर में पहली बार बॉडीबिल्डिंग का यह सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है, जिसमे शहर के युवा बॉडी बिल्डर्स में खासा उत्साह है.

Related post