नेला तालाब में डूबे युवक का शव मिला

 नेला तालाब में डूबे युवक का शव मिला

सविना थाना क्षेत्र में स्थित नेला तालाब में मंगलवार 20 सिंतबर को डूबे व्यक्ति का शव आज 8-10 घन्टे के सर्च ऑपरेशन के बाद मिला।

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की टीमों ने शव बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया, पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचित कर गया।

जानकरी के अनुसार मंगलवार को किशन गमेती निवासी कमली गांव (नाई थाना) नेला तालाब में डूब गया था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर नागरिक सुरक्षा की टीम ने मौके पर पहुँच सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया पर अंधेरा होने पर सर्च बंद करना पड़ा।

आज बुधवार सुबह से नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की टीम ने फिर से सर्च शुरू किया, टीम के जवानों के अथक प्रयास से व्यक्ति का शव मिला जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हालांकि मृतक के डूबने के कारणों का पता नहीं चला है परंतु कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह शराब के नशे में पानी मे उतरा जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई

Related post