नारायण सेवा संस्थान दादी और 3 मासुम तक मदद लेकर पहुंची
उदयपुर, 20 सितम्बर। जयसमंद झील के बीच स्थित पायरी टापू में निवासरत एक परिवार की सहायता करना नारायण सेवा की टीम पहुंची और खाने पीने आदि ज़रूरत के सामान परिवार तक पहुंचाएं. जानकारी के अनुसार, परिवार में एकलौता कमाने वाला किशनपुरी गोस्वामी की अचानक मौत के बाद परिवार पर भरण-पोषण का संकट आगया.
किशनपुरी की विक्षिप्त पत्नी, मां और 3 बच्चों के लिए नारायण सेवा संस्थान सोमवार को मदद लेकर पहुंची।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि मृतक परिवार के असहाय बच्चों और परिजनों के लिए संस्थान टीम राशन, आटा, चावल, दाल, मसाले और कपड़े आदि लेकर पहुंची। जहां परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। मदद पहुंचाने वाली टीम में दिलीप सिंह चौहान और फतेहलाल शामिल थे।