आईआईएम के छात्रों ने देखी नारायण सेवा

 आईआईएम के छात्रों ने देखी नारायण सेवा

उदयपुर, 9 नवम्बर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर के छात्रों ने शनिवार को नारायण सेवा संस्थान की सेवाओं को देखा।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आईआईएम के छात्र- छात्राओं का एक ग्रुप सेवा महातीर्थ,बड़ी में मानवता का पाठ सीखने आया। उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन अकादमी, आर्टिफिशियल लिंब निर्माण कार्यशाला, मोबाइल, सिलाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण और फिजियोथेरेपी केंद्र का अवलोकन किया।

इसके बाद वे संस्थान से शल्य चिकित्सा और नारायण लिंब से लाभान्वित मरीज और परिजनों से मिले।दिव्यांगजनों ने अपने अनुभव छात्रों से साझा किए। इनकी सेवाओं में लगे साधक- साधिकाओं से ग्रुप ने व्यवस्था और सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। आईआईएम की छात्रा अक्षिता दिव्यांग बच्चों से मिलने के बाद बोली आज का दिन हम सबका यादगार हो गया। यहां से हम दुःखी या जरूरतमंद लोगों की मदद करने की प्रेरणा लेकर जा रहे है। यही हमारे मानव जीवन की पहचान है। इस दौरान संस्थान बड़ी हेड अनिल आचार्य,राकेश शर्मा, प्राचार्य अर्चना गोवलकर, जितेंद्र वर्मा भी मौजूद थे।

Related post