कैंसर विज्ञान पर होगा उदयपुर में राष्ट्रीय सेमीनार

 कैंसर विज्ञान पर होगा उदयपुर में राष्ट्रीय सेमीनार

उदयपुर। कैंसर जितनी बड़ी बीमारी है लोगों में उससे कहीं ज्यादा इससे जुड़ी गलत धारणाएं और डर हावी है। कैंसर का उपचार संभव है, दुनियाभर में कैंसर विज्ञान में हो रहे आविष्कार और नवाचार के बारे में होने वाले सेमीनार का साक्षी उदयपुर बनेगा।

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आईकॉन और मेनकेन फाउण्डेशन के साझे में लेकसिटी में पहली बार तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला में होने वाले इस सेमीनार में ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी इण्डियन पर्सपेक्टिव पर विशेषज्ञ चिकित्सक अपने विचार रखेंगे। इसके पेट्रोन प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरविश पारिख तथा डॉ. हेमन्त मलहोत्रा होंगे।

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ और प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि तीन दिन विभिन्न साइंटिफिक सेशन में अलग-अलग कैंसर के कारण, प्रभाव और सफल उपचार तकनीकों के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सक अपने अनुभव और शोध प्रस्तुत करेंगे। यहां कैंसर से जुड़े भारतीय आंकड़ों पर विस्तारपूर्वक चर्चा भी की जाएगी। देशभर से उदयपुर आए चिकित्सकों के लिए फतहसागर की पाल पर योग का एक सेशन भी रखा जाएगा

Related post