डीएसटी की कार्यवाही: खेत में उग रहे गांजे के पौधों को किया जब्त
उदयपुर में बढ़ते अवैध ड्रग्स के जाल को तोड़ने के सिलिसिले में उदयपुर की जिला स्पेशल टीम एवं टीडी पुलिस थाने के जांबाजो ने एक खेत से 100 गांजे के पौधे उखाड़ फेंके.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टीडी थाना क्षेत्र के गाँव सरुपाल फला हाईलाकुई में एक व्यक्ति वेलाराम खराड़ी ने खेत में गांजे उगाये है. जिसपर थाना पुलिस का जब्त और डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और पौधे को जब्त किया वहीँ अभियुक्त पहाडियों के रास्ते फरार होगया .
डीएसटी टीम से सुखदेव, रामनिवास, रविन्द्र, सीताराम, उपेन्द्र सिंह, अनिल, फ़िरोज़ खान ने कार्यवाही को अंजाम दिया. वहीँ टीडी थाना से राजकुमार स.उ.नि की भी विशेष भूमिका रही.