हर फ्लेट में स्मार्ट होम, सोलर कनेक्शन, ईवी चार्जिंग पॉइंट : उदयपुर में बन रही है यह सबसे “स्मार्ट” बिल्डिंग
– भवन निर्माण में नवाचार का शानदार उदाहरण – सरियल मेराकी
बदलते समय के साथ हमारी तेज़ी से बदलती जीवन शैली, इस टेक्नोलॉजी के युग में सुरक्षा, सुविधा, और विलासिता हमारी प्राथमिकता है. हर चीज़ स्मार्ट हो गई है, स्मार्ट फोन, स्मार्ट कार, स्मार्ट क्लास और स्मार्ट होम.
इसी कड़ी में उदयपुर के दो युवाओ विक्रम सिंह चौधरी और गगन पोरवाल ने स्मार्ट होम का सपना देखा और शुरू किया अपने आप में उदयपुर का संभवतः पहला पूरी तरह स्मार्ट और टेक्नोलॉजी के सुसज्जित रिहाइशी 4 बीएचके फ्लैट प्रोजेक्ट, जिसमे हर फ्लैट को अपना खुद का सोलर कनेक्शन, इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग पॉइंट, बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग से ले कर हर वो सुविधा होगी जिससे आप इसे उदयपुर की सबसे स्मार्ट बिल्डिंग कह सकेंगे.
शहर के रूपनगर भुवाणा में निर्माणाधीन इस 6 मंजिला बिल्डिंग “सरियल मेराकी” में मात्र 12 फ्लैट होंगे, हर फ्लेट में 4 बेड रूम्स, हर रूम में बाथरूम, हॉल, किचन, डाइनिंग, तीन बालकनी के अलावा स्मार्ट होम सिस्टम, मोड्यूलर किचन, इन बिल्ट फाइबर ऑप्टिक लाइन, इन्वर्टर लाइन आदि.
स्मार्ट होम सिस्टम से आप घर नहीं होने पर मेहमान के लिए मोबाइल से ही फ्लैट का लॉक खोल सकते है, आप कहीं से बैठे एसी या पंखा चालू कर सकते है । वहीं यदि बच्चे स्कूल से आएं और आप घर पर ना हो तो ऑफिस से ही उनके लिए घर का दरवाज़ा खोल सकते है। वहीं होम ऑटोमेशन मनोरंजन, उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था, बिजली के उपकरणों आदि को दूर से नियंत्रित करने की अनुमति देता है। स्मार्ट सिस्टम रात में अपने आप लाइट बंद कर देगा।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस बिल्डिंग में हर फ्लैट के लिए खुद का सोलर सिस्टम, हर फ्लेट के लिए ev चार्जिंग पॉइंट यानी यदि आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो चार्जिंग की कोई दिक्कत नहीं. यहीं नहीं बरसाती पानी के संरक्षण के लिए पूरी बिल्डिंग मे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी होगा.
यह सुपर स्मार्ट होम प्रोजेक्ट युआईटी एवं रेरा अप्रूव्ड है, इसमें गार्डन और जिम की भी सुविधा होगी.
अब आइये बात करते है विक्रम सिंह चौधरी और गगन पोरवाल की जिन्होंने इस सपने को साकार किया. विक्रम कई वर्षो से उदयपुर के रियल एस्टेट एवं कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े है, इस प्रोजेक्ट में उनका अनुभव एक अति महत्वपूर्ण इनपुट देता है.
वहीँ गगन पोरवाल भी एक पीडब्ल्यूडी रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर रहे है जिन्होंने 2013 तक कई सरकारी भवनों का निर्माण किया फिर पिताजी के स्वर्गवास के बाद एक मशहूर रेस्टोरेंट का सञ्चालन किया पर कोविड के चलते रेस्टोरेंट बंद होने पर फिर अपने पुराने व्यवसाय से जुड़ नया प्रोजेक्ट शुरू किया.
इस तरह उदयपुर के इन दो युवाओं अपने अनुभव, और आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए कुछ हट कर सोचा और शुरू किया यह प्रोजेक्ट.
बदलते समय के साथ बदलती जीवन शैली में यदि सुख सुविधा और सुरक्षा को मद्देनजर रखें तो भवन निर्माण व्यवसाय में नवाचार का शानदार उदाहरण है सरियल मेराकी.