कलेक्टर की अध्यक्षता में नई डीएलसी दरों का बैठक में अनुमोदन
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा की अध्यक्षता में डीएलसी (आवासीय, वाणिज्यिक एवं कृषि भूमि की दरों के निर्धारण के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सासंद उदयपुर अर्जुन लाल मीणा, विधायक ग्रामीण फूल सिंह मीणा, विधायक गोगुंदा प्रताप गमेती, विधायक झाडोल बाबुलाल खराडी, विधायक सलुम्बर अमृतलाल मीणा, विधायक धरियावद नगराज मीणा, पंचायत समिति प्रधान सराडा जयसमंद, खेरवाडा, ऋषभदेव, झाटोल, फलासिया सायरा नयागांव वल्लभनगर उपस्थित रहे।
बैठक में उदयपुर जिले के समस्त उप पंजीयक डीएलसी बैठक प्रस्ताव लेकर उपस्थित हुए तथा बैठक में डीएलसी दरों को तर्कसंगत की जाने हेतु जनप्रतिनिधियों के सुझावों को सम्मिलित करते हुए नवीन दरों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।