सीनियर प्लेयर्स माया एवं भोपाल सिंह चावत का चयन वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ
उदयपुर की सबसे वरिष्ट खिलाडी जोड़ी भोपाल सिंह चावत एवं उनकी पत्नी माया चावत का चयन वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है. वे सिंतबर में कोरिया में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिध्तिव करेंगे.
हाल ही में इस जोड़ी ने गोवा में आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप मे राजस्थान प्रतिनिधत्व कर विभिन्न केटेगरी में मैडल जीते थे.
चावत स्पोर्ट्स अकैडमी के संस्थापक एवं भोपाल सिंह चावत के पुत्र चाँद चावत ने बताया कि उनकी माता माया चावत ने वुमन डबल्स 75+ आयु वर्ग में सिल्वर मेडल जीता, और मिक्स डबल्स में ब्रोंज जीता था, वहीँ पिता भोपाल सिंह चावत ने पहली बार मास्टर्स नेशनल में हिस्सा लेते हुए ब्रोंज मेडल जीता.
माया चावत एवं भोपाल सिंह चावत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से सेवा निवृत है. माया चावत बैडमिंटन की इंटरनेशनल कोच है वहीँ पिता भोपाल सिंह टेबल टेनिस के इंटरनेशनल कोच है, वे कई राष्ट्रिय अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कोच के रूप में सेवा दे चुके है.
यह बैडमिंटन में इनका पहला टूर्नामेंट था जिसमे मिक्स्ड डबल्स में अपनी पत्नी के साथ खेल मैडल हासिल किया.
वर्तमान में दोनों चावत स्पोर्ट्स अकैडमी में युवा खिलाडियों को ट्रेनिंग दे रहे है.