2 अवैध पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार

 2 अवैध पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार
  • पुत्र और भतीजे की हत्या का बदला लेने ख़रीदे हथियार
  • कर सकते थे बड़ी वारदात
  • थाना फलासिया और डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस थाना फलासिया एवं जिला स्पेशल टीम डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में 3 अभियुक्तों को 2 अवैध पिस्टल व 2 राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत फलासिया थानाधिकारी प्रभुलाल व डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही की गई.

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने अभियुक्तों चन्दन पिता रोशनलाल निवासी कौल्यारी,  जमनाशंकर पिता कनीराम निवासी कौल्यारी, और असलम उर्फ मोन्टु पिता सत्तार खां निवासी जुडा, माण्डवा हाल कौल्यारी, फलासिया को 2 पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

अभियुक्तों से पुछताछ पर सामने आया कि 2021 में कोल्यारी बाईपास पर जमना शंकर के पुत्र हिमांशु शर्मा की करीब एक दर्जन बदमाशों ने चाकू घोद कर हत्या कर दी थी। उस समय उस विवाद का मुल कारण भी चन्दन शर्मा नाम का युवक ही था जो मृतक हिमांशु शर्मा का चाचा लगता है।

चन्दन शर्मा एवं जमना शंकर ने बदले की भावना के चलते ही ये हथियार खरीदे थे, वे हिमांशु शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुरुपाल एवं डूंगर सिंह दोनों को पेशी पर ले जाते समय या जमानत पर बाहर आने पर दोनों ही परिस्थितियों वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

चन्दन शर्मा पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है चन्दन शर्मा एवं असलम उर्फ मोन्टू दोनों द्वारा अन्य राज्य से ये हथियार खरीद कर लाए गये थे। अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

टीम सदस्यः-

फलासिया थानाधिकारी  प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल हितेन्द्र सिहं, कान्तिलाल, कांस्टेबल संजय कुमार, कैलाशचन्द्र, साइबर सेल से लोकेश रायकवाल, डीएसटी टीम से हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, अनिल पूनिया,. फिरोज खान,  सिताराम, उपेन्द्र सिंह  

Related post