नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक ने चपेट में लिए, जवान की हुई दर्दनाक मौत
उदयपुर. टीडी थाना के बाहर नाकाबंदी के दौरान थाने के कांस्टेबल को मंगलवार सुबह एक ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे कांस्टेबल राजकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले के नेशनल
हाईवे 48 पर टीडी थाने का जवान राजकुमार मीणा नाकाबंदी में ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान अहमदाबाद से उदयपुर की ओर एक मिनी ट्रक तेज गति से आ रहा है. तभी टीडी थाने के बाहर ही नाकेबंदी में तैनात जवान राजकुमार को चपेट में ले लिया.
जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, वही सूचना पर टीडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.
जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर पुलिस ने मिनी ट्रक को जब किया है और आरोपी चालक फरार है.