हाईवे पर हुई फाइनेंस कर्मचारी के साथ लूट, नाबालिग डिटेन
उदयपुर. टीडी थाना पुलिस ने हाईवे पल फाइनेंस कर्मचारी से लूट के आरोप ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी फैली राम ने बताया कि 13 जून को फाइनेंस कर्मी भरतपुर निवासी सोहन सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि शाम को बालाघाट से समूह की मीटिंग कर पैसे लेकर मोटरसाइकिल से उदयपुर जा रहा था। टीडी ब्रिज के पास एक होंडा मोटरसाइकिल पर तीन जवान लड़के जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था ने मेरी मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगा दी।
इसके बाद उन्होंने आंखों में मिर्ची डालकर पर्स से कंपनी के 165075 रूपये, दो टेबलेट व बायोमेट्रिक मशीन लेकर भाग गए। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज के और टीम गठित की। गठित टीम द्वारा प्रकरण में एक नाबालिग को डिटेन किया। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं और मेरे दोस्त साथ मिलकर लूट की वारदातें करते रहते हैं। उस दिन भी फाइनेंस कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। नाबालिग से हाईवे पर अन्य थाना सर्कल में भी लूटपाट की कई वारदातों का खुलासा हुआ है जिसमें अग्रिम कार्यवाही जारी है।