4 लाख की अवैध शराब परिवहन करते 1 गिरफ्तार

 4 लाख की अवैध शराब परिवहन करते 1 गिरफ्तार

पुलिस थाना टीडी द्वारा करीब 4 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित 50 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते कार सहित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी कमलेन्द्रसिंह ने बताया कि मध्य रात्रि मुखबीर की सूचना के आधार पर थाने के सामने नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी उदयपुर की तरफ से एक कार आई जिसको टीम द्वारा रूकवाया तो उक्त कार चालक नाकाबन्दी तोडकर अहमदाबाद रोड की तरफ भागने लगा तो पुलिस द्वारा  पिछा कर चालक पकड़ा.

टीम द्वारा को चेक किया तो कार में हरियाणा निर्मित 50 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। जिस पर कार को जब्त कर अभियुक्त सुनिल स्वामी निवासी इंदौर को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया

मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Related post