चाकू से हमला कर नगदी लूट का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. टीडी थाना पुलिस ने चाकू से वार कर दो भाईयों के साथ नगदी लूट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी फैली राम ने बताया कि 17 जुलाई को टीडी नाल फला निवासी राहुल ने थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में उसने बताया थी कि वह और उसका भाई केलवा मार्बल माईन्स में काम करते है। गत शाम को करीब 8 बजे बोरीकुआ बस स्टेण्ड से उतर कर पैदल-पैदल अपने गांव सेरा जा रहे थे।
तभी एक बाइक पर सवार दो आदमी आये और दोनो पर चाकू से हमला कर 30,000 रुपये लूट कर मौके से भाग गये। हम दोनो को चाकू से गंभीर चोटे आई। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज का जांच शुरू की। थाना ट्राम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में टीडी फला कादा निवासी बन्टी को डिटेन किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.