कांस्टेबल की बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. टीडी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी फैली राम ने बताया की 11 जून को को टीडी थाना के कांस्टेबल विरेन्द्रसिंह रिपोर्ट पेश की कि 9 जून को बाइक टीडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने किराये के कमरे के बाहर खड़ी की थी। दूसरे दिन सवेरे देखा तो मेरी मोटरसाइकिल नही मिली। कोई अज्ञात मेरी मोटरसाइकिल को चुरा ले गया है।
रिपोर्ट दर्ज के बाद आ सूचना और तकनीकी सहयोग से आरोपी गोवर्धन विलास निवासी ओंकार को गिरफ्तार किया। आरोपी से कांस्टेबल की चोरी हुई बाइक सहित 3 बाइक जब्त की. आरोपी से पूछताछ जारी है.