Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर की मानवी सोनी और माहिका कितावत ने स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप  में जीते स्वर्ण और कांस्य पदक

 उदयपुर की मानवी सोनी और माहिका कितावत ने स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप  में जीते स्वर्ण और कांस्य पदक

उदयपुर.  राजस्थान राइफ़ल संघ द्वारा जयपुर जगतपुरा ने 21 वीं  राजस्थान स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप चल रही है. इसमें उदयपुर की युवा निशानेबाज मानवी सोनी और माहिका कितावत ने शॉटगन की डबल ट्रेप शूटिंग प्रतिस्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण व रजत पदक जीतकर मेवाड़ का मान बढ़ाया हैं।

मानवी सोनी और माहिका जयपुर में साथ ही अभ्यास करते हैं. राजस्थान राइफ़ल संघ के उपाध्यक्ष गिरधर प्रताप सिंह और सचिव शशांक कोरानी ने दोनों को मेडल सरेमनी में पदक से सम्मानित किया।

गोल्डन गर्ल मानवी पूर्व में वर्ल्डकप में भी व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीत चुकी है साथ ही पिछले 3 वर्षों से स्टेट के गोल्ड मेडल जीत रही है। महिका भी पूर्व में 10 मीटर एयर राइफ़ल में भी स्टेट चैम्पियन रह चुकी है। 

माहिका के पिता किशन सिंह कितावत ने बताया कि माहिका पूर्व में मेवाड़ शूटिंग क्लब उदयपुर पर डॉ जितेंद्र सिंह मायदा के निर्देशन में अभ्यास करती थी तथा वर्तमान में शॉटगन की रेंज उदयपुर में नहीं होने से जयपुर में अभ्यास करना पड़ता है। 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *