दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 1 अगस्त से

 दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 1 अगस्त से

उदयपुर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव मंगलवार से प्रारंभ होगा। इसमें जहां एक तरह लोक संस्कृति के रंग सजेंगे, वहीं दूसरी ओर विविध कलाओं की छटा भी बिखरेगी।

महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार सुबह 9 बजे नगर निगम परिसर स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महोत्सव में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागी भाग लेंगे।

इस बीच सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रभा गौतम ने नगर निगम सभागार में महोत्सव की तैयारियां को लेकर बैठक ली। उन्होंने कार्यक्रम को पूर्ण गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम को लेकर पूर्व में आवंटित दायित्वों के आधार पर सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अंतिम रूप दिया।

बैठक में राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से नियुक्त समन्वयक भैरूलाल गायरी ने कहा कि युवा महोत्सव आयोजन के पीछे राज्य सरकार की मंशा नवोदित कलाकारों की खोज कर उन्हें मंच देना तथा राजस्थान की कला, संस्कृति को बढ़ावा देना है। सरकार की मंशा के अनुरूप ही युवा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जाएगा, ताकि मेवाड़ की कला-संस्कृति और यहां के युवा कलाकारों को नई पहचान मिल सके। बैठक में सीडीईओ आशा माण्डावत, एसीईओ दिनेश बसंल सहित आयोजन से जुड़े सभी विभागों एवं संस्थानों के अधिकारी-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इधर, युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नियुक्त कार्मिकों और कलाकारों द्वारा सोमवार को  रंग-बिरंगी फर्रियां तैयार की गई हैं जिन्हें सुखाड़िया रंगमंच पर लगाया जाएगा। पिछले तीन दिनों से कलाकारों द्वारा यह सामग्री तैयार की जा रही थी। इस कार्य में सृजनधर्मी शिक्षक हेमंत जोशी, चेतन औदिच्य, सुनील भट्ट, नीलोफर मुनीर आदि द्वारा तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया।  

जानें, कब, कहां होगी कौनसी प्रतियोगिता

राजस्थान युवा महोत्सव में कई तरह की स्पर्धाएं शामिल हैं। इसलिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग स्थल और समय निर्धारित किए गए हैं। मुख्य आयोजन स्थल सुखाड़िया रंगमंच रहेगा। यहां मंगलवार सुबह 9 बजे उद्घाटन समारोह होगा। इसके अलावा 11 बजे से सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता होगी।

2 अगस्त को इसी रंगमंच पर सुबह 8 बजे से शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता होगी। दोपहर 2 बजे बाद समापन समारोह व पुस्तकार वितरण कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार दीनदयाल उपाध्याय सभागार टाउन हॉल में 1 अगस्त को सुबह 11 बजे से सामूहिक लोक गायन प्रतियोगिता होगी।

2 अगस्त को यहां सुबह 8 बजे से नाटक, फड़, रम्मत, कठपुतली स्पर्धाएं होंगी। राजकीय बालिका उमावि रेजीडेन्सी, चेटक सर्कल के मुख्य सभागार में 1 अगस्त को सुबह 11 बजे से शास्त्रीय वाद्य यंत्र तथा उसके बाद लोक वाद्य यंत्र लुप्त एवं दुर्लभ कला प्रतियोगिता होगी। 2 अगस्त को सुबह 8 बजे से शास्त्रीय एकल गायन स्पर्धा होगी।

इसी क्रम में 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे क्ले मॉडलिंग (मिट्टी) प्रतियोगिता रेजीडेन्सी स्कूल के कमरा नंबर 56 में, माण्डना स्पर्धा कमरा नंबर 57 में, भित्तिचित्र स्पर्धा कमरा नंबर 58 में, पोस्टर प्रतियोगिता कमरा नंबर 59 में, कविता लेखन स्पर्धा कमरा नंबर 16 में तथा स्लोगन प्रतियोगिता कमरा नंबर 17 में आयोजित होगी।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए 1 अगस्त को सुबह 11 बजे दीनदयाल सभागार टाउन हॉल के नीचे स्थित हॉल में काउंटर लगेगा। फोटोग्राफी टाउन हॉल एवं आसपास के परिसर में की जाएगी। 1 अगस्त की शाम को ही सुखाड़िया रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित होगी।

Related post