मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ 4 गिरफ्तार
भूपालपुरा थाना पुलिस ने 4 युवको को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी भारत योगी ने बताया कि आयड पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान आरजे 19 रजिस्ट्रेशन की एक टैक्सी कार को रुकवाया तो उसमे बैठे युवक कार से उतर कर भागने लगे, जिन्हें पकड कर तलाशी ली तो उनके पास से 9 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ.
पकडे गए सभी युवक जोधपुर निवासी है, पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के नाम अक्षय चौधरी, अर्पित महेश्वरी, ऋतिक और जयेश वैष्णव है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है