जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 107 प्रकरण, कई मौके पर निस्तारित हुए
उदयपुर. आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार की ओर से लागू त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत माह के तृतीय गुरूवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा तथा सीईओ जिला परिषद सलोनी खेमका ने जिले भर से पहुंचे लोगों की परिवेदनाएं सुनी।
कई परिवेदनाओं का मौके ही निस्तारण कराकर आमजन को राहत दी गई। इस दौरान जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी हुई। इसमें समिति में दर्ज प्रकरणों की जांच एवं कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) दीपक मेहता ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 107 प्रकरण प्राप्त हुए।
इनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, भूमि का पट्टा दिलवाने, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, कॉलोनी में साफ-सफाई नियमित रूप से करवाने, नामांतरण सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। दोनों अधिकारियों ने प्रत्येक परिवादी की शिकायत लेकर संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया। उन्होंने हर शिकायत को गंभीरता से देखा और अवलोकन करने के पश्चात संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे जिन्हें तत्काल प्रभाव से परिवादियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सदस्य अमित सुहालका, निर्मल सिंघवी, सद्दाम हुसैन व अंबालाल मेघवाल भी उपस्थित रहे।