इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर ब्रांच का हुआ खेल उत्सव, डॉक्टर्स ने दिखाया दम

 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर ब्रांच का हुआ खेल उत्सव, डॉक्टर्स ने दिखाया दम

उदयपुर. चिकित्सकों के सबसे प्रमुख संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उदयपुर ब्रांच से जुड़े सदस्यों का वार्षिक खेल महोत्सव रविवार को हुआ। वैकुंठ स्पोर्ट्स एकेडमी पुलां में आयोजित इस महोत्सव के दौरान सभी सदस्यों के लिए बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलों का आयोजन हुआ।

इसमें शहर के डॉक्टर्स ने अपनी भागीदारी निभाते हुए प्रतिभा को दिखाया और विजेता बन कर दर्शाया भी। इस अवसर पर आईएमए उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में डॉक्टर्स को फिट रहना जरूरी है। इसके लिए खेल जरूरी है। सभी को फिट रहने के लिए अपने बिजी शिड्यूल में से कुछ समय अपने लिए निकालना चाहिए और खेलों को समय देना चाहिए। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग कोर्डिनेटर नियुक्त किए गए।

इनमें बॉक्स क्रिकेट के लिए डॉ. नीलेश पतिरा, टेबल टेनिस के लिए डॉ. शिव कौशिक और बैडमिंटन के लिए डॉ. उमेश स्वर्णकार को नियुक्त किया गया। महोत्सव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर अध्यक्ष डॉ. गुप्ता, सचिव डॉ. प्रशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक शाह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

खेल स्पर्धाओं के दौरान सभी डॉक्टर्स ने दम-खम के साथ अपने खेल कौशल को दिखाया। जीतने का जज्बा और हारने का जश्न सबने एक साथ खुलकर मनाया। महोत्सव में भागीदारी के लिए डॉक्टर्स ने जमकर अपना उत्साह दिखाया। वरिष्ठजनों ने भी सबका मनोबल बढ़ाया।

टेबल टेनिस (पुरुष)
सिंगल्स में डॉ. मनीष डोडमानी विजेता व डॉ. अनिल गुप्ता उप विजेता रहे। डबल्स डॉ. मनीष डोडमानी व डॉ. अरविंद यादव की जोड़ी विजेता व डॉ. धवल शर्मा व डॉ. संजय प्रकाश उप विजेता बने।

टेबल टेनिस (महिला)
सिंगल्स में डॉ. दिव्या चौधरी विजेता व डॉ. अनिता दलाल उप विजेता बनीं।

बैडमिंटन (पुरुष)
सिंगल्स में डॉ. आशीष जैन विजेता व डॉ. मनीष डोडमानी उप विजेता बने। डबल्स में डॉ. आशीष जैन व डॉ. उमेश स्वर्णकार की जोड़ी विजेता व डॉ. मोहित बडग़ुर्जर व डॉ. मनीष डोडमनी की जोड़ी उप विजेता बनी।

बैडमिंटन (महिला)
सिंगल्स में डॉ. मीनल चुग विजेता व डॉ. बबीता उप विजेता। डबल्स में डॉ. मीनल चुग व डॉ. स्मृति परिहार की जोड़ी विजेता व डॉ. वनिता सिंघी व साथी उप विजेता रहे।

बॉक्स क्रिकेट (पुरुष) : मेवाड़ी ब्लास्टर्स की टीम विजेता बनी। विजेता टीम में डॉ. कपिल श्रीमाली, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. अरविन्द यादव, डॉ. स्वपनिल देवडिय़ा, डॉ. प्रभात, डॉ. भानु देवपुरा ने अपना जौहर दिखाया।

ओर्थो रॉकस्टार की टीम उप विजेता बनी। उप विजेता टीम में डॉ संजीव टांक, डॉ. अनूप पालीवाल, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. शशांक रांका, डॉ. पंकज तापडिय़ा ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

बॉक्स क्रिकेट (महिला) : शौर्य वाहिनी की टीम विजेता बनी। विजेता टीम में डॉ. मीनल चुग, डॉ. स्मृति परिहार, डॉ. सुनीता आचार्य, डॉ. कविता बडज़ातिया, डॉ. वंदना अग्रवाल डॉ ऋचा पुरोहित शामिल रहे।

अवीज रॉकस्टार की टीम उप विजेता बनी। उप विजेता टीम में डॉ. वनिता सिंघी, डॉ. सरोज मेहता, डॉ. मंजू लोढ़ा, डॉ. रूपा शर्मा, डॉ. मानसी अग्रवाल, डॉ. संगीता तिवारी शामिल रहे।

Related post