हेमंत कुमार जोशी होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित

 हेमंत कुमार जोशी होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित

उदयपुर, 7 अक्टूबर। शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों या शिक्षण संस्थाओं के भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर दिए गए सहयोग को दृष्टिगत रखते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

इस समारोह में विभाग द्वारा निर्धारित मानदंड की सीमा तक सहयोग देने वाले दानदाताओं को प्रेरित करने वाले प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में शहर के आर्टिस्ट हेमंत कुमार जोशी को दानदाताओं को प्रेरित करने के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जयपुर के मानसरोवर में स्थित शिप्रा पथ पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में आयोजित होगा जिसमें शहर के हेमंत कुमार जोशी को दानदाताओं को प्रेरित कर शिक्षण संस्थाओं के भौतिक विकास में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

Related post