बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, 22 बाइक बरामद 

 बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, 22 बाइक बरामद 

उदयपुर. फतहनगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि मामले में चोरी की 22 बाइक को बरामद किया है। थानाधिकारी सुरेश चंद्र मीणा ने बताया कि गठीत टीमों द्वारा थाना सर्कल में हो रही मोटरसाईकील एवं 

स्कुटी चोरी रोकने की कार्यवाही की है. उन्होंने बताया कि थाना सर्कल से अधिक मोटर साईकिल चौरी होनी की घटनाये होने से टीम को सादा वर्दी में थाना सर्कल में निगरानी के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा थाना सर्कल में संदिग्धों पर निगरानी शुरू की गई 

तो किशन जटिया निवासी सनवाड, यश गिरी उर्फ सानु सुरेश भील निवासी सनवाड, पंकज जाट निवासी जैवाणा की संदिग्ध गतिविधिया हो हर रोज अलग-अलग मोटर साईकिलों पर घूमना फिरना एवं शराब पार्टीयां मोज मस्तीयां करना ज्ञात आना पाया।

उक्त लड़कों पर नजर रखी गई तो मंगलवार को सनवाड चौराह से पहले किशन जटिया व सुरेश भील चौरी करने की फिराक में घुम रहे थे, जिसको रोका और नाम पता पूछा तो अपना नाम किशन और सुरेश होना बताया जिनसे सख्ती से पुछताछ की गई तो 

किशन जटिया, सुरेश भील व इनके अन्य साथी पंकज जाट व सानु उर्फ यशगिरी गोस्वामी के साथ मिलकर उदयपुर राजसमन्द व चितौडगढ जिले से करीब 60 मोटरसाईकिले चोरी करना बताया। जो थाना प्रतापनगर, सुखेर, अम्बामाता, हिरणमगरी, फतहनगर, 

मावली जिला उदयपुर थाना राजनगर, कांकरोली, रेलमगरा जिला राजसमन्द एवं थाना सदर, कोतवाली, कपासन, भूपालसागर जिला चित्तोडगढ से चुराना। चितोडगढ, संजय जाट निवासी पाखण्ड का खेड़ा व जगदीश मीणा निवासी निम्बाहेडा के मार्फत बेचना स्वीकार किया व 

अभियुक्तगण किशन जटिया के कब्जे 5 मोटसाईकिल, सुरेश भील के घर से 6 मोटरसाईकिल, पंकज जाट के घर से 6 व सानु उर्फ यशगिरी के घर से 4 व 1 मोटर साईकिल अभियुक्त सुरेश प्रजापत के घर से जब्त की जाकर कुल 22 मोटरसाईकिल जब्त कि गई। 

गिरफतारीशुदा अभियुक्त किशन जटिया व सुरेश भील से पुछताछ जारी है जिनसे और मोटरसाईकिल बरामद हो सकती है। फरार अभियुक्तगण पंकज जाट निवासी जैवाणा माया उर्फ विकास निवासी चितौडगढ व जगदीश मीणा निवासी निम्बाहेडा की तलाश जारी है।

कार्यवाही करने वाली टीम ने सुरेश चन्द मीणा थानाधिकारी थाना फतहनगर, बाबुलाल हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल गोविन्द सिंह, सुनिल कुमार, दिनदयाल, अशोक कुमार, अशोक कुमार, शैलेन्द्र सिंह, योगेश रायकवाल साइबर सैल सहित अन्य थे। 

Related post