मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 7 किलो गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7 किलो गांजा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि उदयपुर शहर तथा आस पास के क्षेत्र में मादक पदार्थों
के बढ़ते करोबार व इनकी वजह से होने वाले अपराध की बढ़ती घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा विशेष अभियान चालाया जाकर धरपकड़ के आदेश जारी किये गये। निर्देशों की पालना में लोकेश दादरवाल,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर तथा शिप्रा राजावत, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में हिमांशु सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ
मादक पदार्थ बेचने वाले तथा भण्डारण करने वाले अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों तथा मुखबिरों से आपराधिक आसूचना संकलन की गई जो जानकारी में आया कि मठ मादड़ी के आस पास के क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ गांजे का बेचान किया जाता है।
टीम द्वारा मंगलवार को मादडी क्षेत्र में एक युवक के गांजा लेकर आने की सूचना मिली। जिस पर टीम द्वारा मादडी क्षेत्र में नाकाबन्दी की गई तो एक युवक अपने एक हाथ में एक विमल गुटखे का थैला तथा दूसरे हाथ में एक सफेद कट्टा लेकर जाते हुए दिखा जो
पुलिस जाब्ता को देखकर भागने लगा। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोक कर नाम पता पूछा तो अपना नाम बद्रीनाथ कालबेलिया निवासी कालबेलिया कॉलोनी, मठ मादडी थाना प्रतापनगर उदयपुर होना बताया।
उक्त व्यक्ति के कब्जे से थैला खोलकर चैक किया तो उसमें कुल 4 किलो 250 ग्राम गांजा तथा कट्टे में 2 किलो 825 ग्राम गांजा कुल 7 किलोग्राम 275 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ गांजा कब्जे में रखना
पाया जाने से मौके पर ही उक्त गांजे को जब्त किया गया तथा अभियुक्त बद्रीनाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया गया। मामले में अनुसंधान जारी है तथा गांजा कहां से लेकर आया और किस किस को बेचता है, इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जाकर अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही की जायेगी।